सहसवान: सहसवान के साधन सहकारी समिति जहांगीराबाद में किसानों को जबरन सौपी जा रही नैनो यूरिया तरल के साथ डीएपी
सहसवान नगर की ग्रामीण सहकारी समिति जहांगीराबाद में किसानों के साथ खुली लूट और मनमानी का खेल जारी है। किसानों का आरोप हैं की समिति के सचिव पर खाद और डीएपी के साथ जबरन नैनो एरिया तरल दिया जा रहा हैं। अगर कोई किसान नैनो यूरिया नहीं लेगा तो उसे खाद भी नहीं मिलेगा इस वजह सें किसान बहुत परेशान हैं।