करौली: मामचारी पुलिस ने नटनी की छतरी से हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
मामचारी थानाधिकारी ने बताया कि धांधूरेत निवासी ऋषिराज पुत्र जगन मीना ने थाना मामचारी जिला करौली ने उपस्थित होकर बताया कि प्रार्थी का 3 साल के बेटे विवेक के साथ आरोपी 41 बर्षीय भवूति पुत्र स्व० श्री इन्दर मीना निवासी धांधुरेत थाना मामचारी जिला करौली ने कुल्हाडी की दो चोट मार हत्या करने की नीयत के आरोपी को नटनी की छतरी से गिरफ्तार किया।