इंदरगढ़: ग्राम रौनी में पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने पति-पत्नी के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम रौनी में पुराने विवाद के चलते आज बुधवार 3बजे पति-पत्नी के साथ तीन लोगों ने मारपीट की पुलिस ने किया मामला दर्ज फरियादी महेश केवट पुत्र पुत्र रामकिशोर केवट उम्र 33 वर्ष ने रिपोर्ट लिखती बताया कि वह गांव की चौराहे पर खड़ा था तभी गांवके ही राघवेंद्र वीरेंद्र गुर्जर निहाल गुर्जर अंकित यादव आकर गली गलौज करने लगी मना करने पर कलर पड़कर ज