अगिआंव: पूर्व विधायक मनोज मंजिल की सजा बरकरार रखने पर माले का हमला, कहा- सरकार चुनाव से दूर रखने की साजिश कर रही है
Agiaon, Bhojpur | Oct 13, 2025 भाकपा-माले के अगिआंव पूर्व विधायक मनोज मंजिल की सजा पटना हाई कोर्ट में बरकरार रखी गई। पार्टी नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्हें चुनाव में शामिल न होने देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। माले का कहना है कि यह सुनियोजित साजिश है ताकि मनोज मंजिल की आवाज चुनाव में नहीं बुलंद हो सके।हमारे नेता को जेल में बंद कर आवाज दबाने की कोशिश को जनता नाकाम करेगी।