फर्रुखाबाद: ग्राम कटरौली पट्टी के पास डीसीएम की टक्कर से कोटेदार के पति की हुई मौत, उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल
थाना कमालगंज क्षेत्र के पूरनपुर सिधौली निवासी 25 वर्षीय जीतू पुत्र मलखान सिंह की पत्नी संगीता गांव की कोटेदार है, गुरुवार को जीतू अपने साथी शिवपाल पुत्र रामपाल विकास पुत्र खुन्नू लाल के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान कटरौली पट्टी के निकट डीसीएम ने तीनों बाइक सबारों को टक्कर मार दी, जिससे जीतू व शिवपाल गंभीर रूप से घायल हो गए, डीसीएम का पहिया जीतू