कटनी नगर: शराब बंदी की मांग को लेकर रीठी तहसील के बखलेहटा के ग्रामीण पहुँचे एसपी और कलेक्टर कार्यालय <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
जिले की रीठी तहसील अंतर्गत बखलेहटा ग्राम पंचायत में लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। रीठी पुलिस को कई बार अवगत कराया लेकिन कोई कार्यवाही नही होती गाँव मे लड़ाई-झगड़े चरम पर है स्कूली छात्राओं और महिलाओ का निकलना शराब करोबार के कारण दूभर है। ग्रामीण आज शनिवार दोपहर 1:10 मिनट एसपी और कलेक्टर कार्यालय पहुँचे और शराब बंदी की मांग अधिकारियों से की।