नवादा: नवादा में कई दिग्गजों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया, विभा देवी, कुमारी अनिता एवं मंटन सिंह ने कराया नामांकन
Nawada, Nawada | Oct 18, 2025 शनिवार को नवादा में के दिग्गज नेताओं ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र से नामांकन का पर्चा दाखिल किया है जिसमें नवादा से विभा देवी, वारिसलीगंज से मंटन सिंह एवं कुमारी अनिता सहित अन्य ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है इसकी जानकारी देर दोपहर 2 बजे मिली है।