लैंसडाउन: तहसील लैंसडाउन में एक महिला ने लगाई फांसी, मौके पर हुई मौत
लैंसडाउन प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने बुधवार शाम 5 बजे बताया कि राजस्व क्षेत्र ग्राम ल्वीठा में एक महिला के फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर घटनास्थल पहुंचे तो 36 वर्षीय अंकिता का शव घर में कमरे की छत पर लगी लकडी की बल्ली से चुन्नी के फंदे से लटका हुआ था। मृतका के पैर जमीन को छू रहे थे मुंह से लार टपक रही थी गले पर फंदे का गहरा निशान बना था।