चास: बोकारो डीसी ने टाउन हॉल का निरीक्षण किया, डीएमएफटी न्यास परिषद बैठक की तैयारियों का जायजा लिया
Chas, Bokaro | Nov 28, 2025 बोकारो जिला *उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा* ने शनिवार को प्रस्तावित *डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक* को लेकर टाउन हॉल में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने *बैठक स्थल की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधन, बैठक संचालन व्यवस्था एवं तकनीकी संसाधनों की तैयारियों का विस्तृत जायजा* लिया। इस मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद थे