तिजारा: भिवाड़ी में हिस्ट्रीशीटर ने दो छात्रों पर चाकू से किया हमला, दोनों छात्र गंभीर घायल, आरोपी को हिरासत में लिया गया
Tijara, Alwar | Nov 4, 2025 भिवाड़ी में प्रभा चौक पर मंगलवार दोपहर 1:30 बजे एक मामूली सड़क हादसे के बाद हुई कहासुनी एक हिंसक झड़प में बदल गई। यूआईटी थाने के हिस्ट्रीशीटर पारस उर्फ नक्चा ने दो नाबालिक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया हमले में साहिल दायमा के पेट में और उसके दोस्त अमरजीत दायमा के गले पर गंभीर चोटे आई हैं। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी हिरासत में है।