रफीगंज: रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में 274वें दिन भी किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा
रफीगंज प्रखंड परिसर मे किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले उत्तर कोयल नहर के कुट-कुट डैम में फाटक लगाओ , अंगरा, कोटवारा एवं चेई नवादा शाखा में अधुरे कार्य को शीघ्र ही पुरा कराने को लेकर किसानों का 274 वां दिन से धरना-प्रदर्शन जारी है। मंगलवार संध्या 5:00 बजे लड्डू खाने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक हम लोग धरना स्थल पर ही रहेंगे।