NH-52 पर रायल होटल के समीप दो बाइकों की भिड़ंत में दो बाइक सवार व बाइक पर बैठी महिला व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए व एक युवक मामुली चोटिल हो गया।घायल महिला बदाम देवी निवासी ग्राम बहड अपने पुत्र छोटु मीणा के साथ निवाई अपने भाई से मिल कर जा रही थी व अचानक पियुष सिंह निवासी दडा डबलाना जिला बुंदी ने टक्कर मार दी व स्वयं भी घायल हो गया। पुलिस जांच जुटी।