पदमपुर: पदमपुर के ग्रामीण क्षेत्र में आरएसएस द्वारा पद संचलन निकाला गया
पदमपुर तहसील की ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का पथ संचलन पूरे अनुशासन, जोश और पूर्ण गणवेश के साथ आयोजित हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में नज़दीकी गाव जैसे 58 आरबी, 57 आरबी, 56 आरबी, 64 आरबी, 62 आरबी, गंगूवाला आदि के स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी की।