नोखा: नगर परिषद कार्यालय में विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया
Nokha, Rohtas | Oct 5, 2025 नगर परिषद नोखा के कार्यालय में विदाई सह स्वागत समारोह के तहत ने नये कार्यपालक अधिकारी का स्वागत किया गया तो पुराने कार्यपालक पदाधिकारी की विदाई समारोह पूर्व रविवार को लगभग 3:00 बजे तक दी गई।