बंदगांव: चैनपुर पंचायत के दांती गांव में गोबरी नाला पर चेक डैम निर्माण के लिए विधायक ने किया शिलान्यास
चैनपुर पंचायत के दांती गांव स्थित गोबरी नाला पर चेकडैम का निर्माण कराया जाएगा। इसे लेकर रविवार दिन के दो बजे चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि चेकडैम का निर्माण होने से स्थानीय ग्रामीणों को लाभ पहुंचेगा। इस मौके पर जय जगन्नाथ प्रधान,सागर साव समेत अन्य मौजूद थे।