तोकापाल: माता रुक्मिणी आश्रम के पीछे झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, नौ महीने कोख में पाला, पैदा होते ही फेंक दिया गया
Tokapal, Bastar | Oct 29, 2025 मां की ममता को झकझोर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना ने जगदलपुर को भावुक कर दिया। एक मां ने मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के पास स्थित माता रुक्मिणी आश्रम के पीछे झाड़ियों में एक नवजात बच्ची को फेंक दिया गया था। रोने की मासूम आवाज सुनकर ग्रामीणों के कदम रुक गए और उसी आवाज ने एक नन्हीं जान को मौत के मुंह से खींच निकाला।