छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा जिले को एनएफएल कंपनी से 26 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त, जिले में जल्द होगा वितरण
छिंदवाड़ा जिले को एनएफएल कंपनी की रैंक से 26 मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई है और जो जल्द ही जिले में वितरित कर दी जाएगी और वही उपसंचालक कृषि विभाग ने कहा कि सभी किसान संतुलित यूरिया का प्रयोग करें अतिरिक्त नाल प्रयोगकरें