हसनपुर: हसनपुर में धोखाधड़ी कर महिला के खाते से उड़ाए ₹3.45 लाख, पुलिस ने कराई वापसी, सीओ ने दी जानकारी
वादीनी/पीडिता के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधडी कर 345000/- रुपयें ट्रांसफर कर लेने पर साइबर सेल थाना हसनपुर पुलिस टीम द्वारा पीड़ित के बैंक खाते में 345000 रुपये वापस कराये, पीडिता द्वारा सहर्ष थाना हसनपुर पुलिस का आभार प्रकट किया गया।