जुन्नारदेव नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सभापति सदस्यों का गठन किया गया
Junnardeo, Chhindwara | Oct 28, 2025
जुन्नारदेव नगर पालिका अध्यक्ष रमेश शालू दे द्वारा पिक सभापति का गठन किया है मौलिक संदर्भ में नगर पालिका अध्यक्ष ने 28 अक्टूबर मंगलवार शाम 5:00 बजे पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सभापति के रूप में अमित यादव ,लक्ष्मी चंद्रवंशी , निता शरद कुरुलिया, लता टांडेकर , संजय जैन ,दीप्ति कांत साहू, सीमा कैलाश चौरसिया को बनाया गया है।