खरगौन: कलेक्टर कार्यालय में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक, कलेक्टर ने दिए ज़रूरी निर्देश
खरगोन। शुक्रवार दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभागार में कलेक्टर भव्या मित्तल की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपदवार योजनाओं की समीक्षा कर शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लीकेज सुधार, स्टैंड पोस्ट लगाने, ट्रायल रन और हस्तांतरण प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया।