बुधवार को किसानो ने मण्डी समिति स्थित बाजरा क्रय केन्द्र के गोदाम को किसानो ने घेर लिया जहां किसान हंगामा करने लगे वही किसानो का आरोप था कि अंधेरे में गोदाम के अंदर बाजरा की तुलाई हो रही है जिसकी सूचना पर उप जिलाधिकारी खेरागढ़ और एडीएम एफ आर आगरा तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राम नाथ सिंह सिकरवार पहुंच गये