सौर बाज़ार: सौरबाजार में किसानों के धान की खरीद के लिए सरकार ने समय और मूल्य निर्धारित किया, ₹2389 प्रति क्विंटल
किसानों के धान को खरीदने के लिए सरकार ने समय व मूल्य निर्धारित कर दिया है. इस बार एक नवंबर से आगामी 28 फरवरी तक किसान पैक्स के माध्यम से सरकारी दर पर अपना धान बेच सकेंगे. इसके लिए सभी पैक्स कार्यालय व गोदाम में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी है एवं धान की खरीदारी भी शुरू कर दी गयी है.