मझगवां: बरौंधा क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर बसपा नेता सुभाष शर्मा (डोली) ने जन यात्रा की शुरुआत की
सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे सुभाष शर्मा डोली भाईया ने बरौंधा क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर पद यात्रा की करी शुरुआत जो यात्रा बरौंधा से लेकर पिण्डरा तक (20 किलोमीटर) की होगी, इस यात्रा में क्षेत्र की आम जनता सुभाष शर्मा डोली भाईया के साथ क़दम में क़दम मिलाकर चलते दिखी ... वहीं पद यात्रा में क्