खुंडियां: अंब डोली पठियार में चोरी, चोरों ने दुकान में पार्टी कर उड़ाए ₹1.30 लाख
मंगलवार को मिली जानकारी अनुसार अंब डोली पठियार में रविवार रात किराना दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने ₹1.30 लाख नकद चोरी की। वारदात से पहले उन्होंने दुकान में आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक पी और धूम्रपान किया। सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी देहरा ने शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। घटना से क्षेत्र में भय और रोष है ।