चरखी दादरी डीसी मुनीश नागपाल ने आज सोमवार को दोपहर 12 बजे जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को राइट टू सर्विस एक्ट के अंतर्गत निर्धारित सेवाओं को निश्चित समयावधि में आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें और पारदर्शी तथा समयबद्ध सेवा प्रणाली लागू करें।