<nis:link nis:type=tag nis:id=सहारनपुर nis:value=सहारनपुर nis:enabled=true nis:link/> भाजपा नेता द्वारा तीन लोगों के साथ मिलकर काटी जा रही अवैध कॉलोनी में चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर । कॉलाेनी
#सहारनपुर भाजपा नेता द्वारा तीन लोगों के साथ मिलकर काटी जा रही अवैध कॉलोनी में चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर । कॉलाेनी में हुए छोटे-मोटे निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया गया। टपरी मार्ग पर एक स्कूल के पास भाजपा नेता द्वारा 20 बीघा जमीन पर प्लॉटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण की जांच में कॉलोनी अवैध पाई गई। इसके बाद प्राधिकरण ने कॉलोनी पर कार्रवाई की तैयारी की। चर्चा है कि भाजपा नेता ने कॉलोनी को बचाने के लिए राजनीतिक दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन विकास प्राधिकरण की टीम जेसीबी लेकर पहुंची और कॉलोनी में हुए छोटे निर्माणों को ध्वस्त किया। इसके अलावा दाबकी जुनारदार में पानी की टंकी के पास एक व्यक्ति द्वारा 120 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में भूतल पर बनाए जा रहे गोदाम को सील किया गया