मंडरो: मंडरो बाजार क्षेत्र में जलजमाव से बढ़ी परेशानी, ग्रामीण खटखटाएंगे आला अधिकारी का दरवाजा
मण्डरो प्रखंड के महादेवरन पंचायत एवं मिर्जाचौकी बाजार क्षेत्र जल जमाव के कारण आम जनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत शनिवार को दर्जनों ग्रामीण ने विरोध दर्ज करते हुए जिले के आला अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों की रूख करने का मन बना रहे हैं।