पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के निज निवास राजेन्द्र ग्राम पर रविवार को 5 बजे आयोजित देव उठनी एकादशी तुलसी विवाह तीन दिवसीय कार्यक्रम के तृतीय दिवस विधायक ने सपरिवार हवन,पुजन,आरती एवं पूर्ण आहुति करअपने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास एवं सुख समृद्धि हेतु प्रार्थना की ,तत्पश्चात साधु महात्माओं को भोजन कराकर भंडारे का शुभारंभ किया गया।