सैदपुर: रामपुर मांझा क्षेत्र के एक गाँव की विवाहिता ने परिजनों की डाँट से आहत होकर पी लिया सिंदूर, हालत गंभीर
रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी 22 वर्षीया विवाहिता ने परिजनों की डाँट से आहत होकर सिंदूर पी लिया। जिससे उसकी हालत बुरी तरह बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे सैदपुर सीएचसी ले जाया गया, जहाँ उसका समुचित उपचार करने के साथ ही वॉश कर पेट से सिंदूर भी निकाल दिया गया।