गभाना: टमकौली में अटल अवासीय विद्यालय का निरीक्षण राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया, व्यवस्थाओं को परखा
तहसील गभाना क्षेत्र के गांव टमकौली स्थित अटल आवासीय विद्यालय का गुरुवार को शाम को चार बजे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उनके अध्ययन, रहन-सहन एवं भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों एवं स्टाफकर्मियों के साथ बैठक की।