गंगापुर: गंगापुर में मैसर्स धर्मेन्द्र खाद बीज भण्डार ने रबी गुण नियंत्रण अभियान के तहत तीन उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ की कार्रवाई
बीज भण्डार गंगापुर सिटी, मैसर्स जय हनुमान ट्रेडर्स गंगापुर सिटी तथा मैसर्स बाल कृष्ण खाद बीज भण्डार उदेई मोड़ गंगापुर सिटी में अनियमितताएं पाई गईं। उक्त विक्रेताओं द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के प्रावधानों का उल्लंघन किए जाने पर अनुज्ञापन प्राधिकारी उर्वरक) राकेश कुमार अटल द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 कि धारा 26 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग