आबू रोड: आबुरोड के तलेहटी शातिवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आबूराज प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
आबुरोड के तलेहटी शातिवन आनंद सरोवर सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आबूरोड इकाई द्वारा आज आबूराज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।जिसमें मुख्य अतिथि सांसद लुंबाराम चौधरी अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की