धमतरी: भटगांव के रीपा सेंटर में गंदगी के बीच बन रही थी बालूशाही और सेव मिक्चर, जिला पंचायत अध्यक्ष की शिकायत पर हुई कार्रवाई
धमतरी जिले के ग्राम भटगांव स्थित रीपा सेंटर के सरकारी भवन में संचालित एक खाद्य निर्माण इकाई पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा की शिकायत के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन धमतरी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। यह इकाई बिना किसी लाइसेंस के बालूशाही, सेव मिक्चर एवं अन्य खाद्य सामग्रियों का उत्पादन कर रही थी। जिसमें स्वच्छता और सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी पाई गई।