गुरुग्राम: गुरुग्राम जिले में चार एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर
सोहना के बलूदा गांव की राजस्व संपदा में अवैध कॉलोनियों पर डीटीपीई का बुलडोजर चला। टीम ने दो अनधिकृत कॉलोनियों में मकान और बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया। इसमें 2.75 एकड़ और 1.5 एकड़ में कॉलोनी काटी जा रही थी। अभियान के दौरान, एक संरचना, चारदीवारी, 60 डीपीसी और स्थल पर विकसित सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया।