गोविंदपुर: गोबिंदपुर प्रखंड कार्यालय में CDPO ने सहियाओं के साथ की बैठक, कई जानकारियां दी गईं
गोबिंदपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में CDPO ने सोमवार की दोपहर 12 बजे प्रखंड क्षेत्र के सभी सहियाओं के साथ की बैठक आयोजित. बैठक के दौरान सभी महिला पर्यवेक्षिका भी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान CDPO ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी सभी सहियाओं को. देखिए उन्होंने किया कुछ मीडिया के समक्ष जानकारी देते हुए।