दतिया: उचाड़ की सिंध नदी में डूबे सरपंच के पुत्र का 23 घंटे बाद 20 मीटर दूर मिला शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
Datia, Datia | Sep 21, 2025 गोराघाट थाना क्षेत्र की उचाड़ की सिंध नदी में बहे युवक का शव घटना के 23 घंटे बाद रविवार सुबह 07 बजे बरामद हुआ। SDERF टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को घटना स्थल से करीब 20 मीटर मीटर दूरी पर से नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है। पुलिस के अनुसार किशुन चतुर्वेदी उम्र 28 वर्ष जो कि बीते शनिवार सुबह 07 बजे नहाते समय सिंध नदी में डूब गया था।