पेटलावद: शासकीय विद्यालय छोटा बोलासा में युनिसेफ टीम ने किया निरीक्षण, बीआरसी ने किया स्वागत
आज दिनांक 19 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे संकुल केंद्र बालक सारंगी के छोटा बोलासा का यूनिसेफ की टीम द्वारा भ्रमण और अवलोकन किया गया। इस दौरान यूनिसेफ टीम सहित शिक्षा विभाग का पूरा अमला मौजूद रहा। बीआरसी रेखा गिरि द्वारा यूनिसेफ़ टीम का स्वागत किया गया।