पाटन: भिलाई में इंटीरियर डिजाइनर से 2 लाख की ठगी, बैंक अधिकारी बनकर कॉल कर OTP बताने के बाद पैसे हुए गायब
Patan, Durg | Oct 1, 2025 भिलाई में इंटीरियर डिजाइनर से 2 लाख की ठगी बैंक अधिकारी बनकर कॉल किया, OTP बताने के बाद पैसे गायब आज बुधवार को शाम 5 बजे मामले की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है मामला आज का ही बताया जा रहा है दुर्ग जिले के भिलाई में एक इंटीरियर डिजाइनर से करीब 2 लाख की ठगी हुई है। स्कैमर्स ने बैंक अधिकारी बनकर डिजाइनर को क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया।