बरलूट थाना क्षेत्र के जावाल कस्बे में उस समय दहशत फैल गई, जब करीब एक दर्जन बदमाशों ने एक घर पर हमला कर जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने घर के दरवाजे, खिड़कियां और टीन के पतरे तोड़ दिए। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, पति-पत्नी दोनों बाहर गए हुए थे। पड़ोस में रह रही महिलाएं बाहर आईं तो बदमाशों ने उनके साथ बदतमीजी की और एक गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया।