तामिया: चावल पानी में नवरात्र और दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक, त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने पर बनी सहमति, 112 की जागरूकता
आज दिन रविवार 21 सितंबर 2:00 बजे तामिया के अंतर्गत पुलिस थाना माहूलझिर के चावलपानी में थाना प्रभारी रविंद्र पवार द्वारा नवरात्रा उत्सव और दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई इस बैठक में सभी स्थानीय नागरिक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने की सहमति बनी वहीं शासन की गाइडलाइन को थाना प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया इस डायल 112।