सीकरी थाना अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे साइबर ठगी के खिलाफ धड़पकड़ अभियान को लेकर साइबर सेल 1930 की लोकेशन के आधार पर गांव खड़खड़ी रोड से आरोपी सुनील पुत्र रमेश जाति हरिजन निवासी छज्जूखेड़ा को गिरफ्तार किया।कब्जे से दो मोबाइल बरामद किए।आरोपी महंगे कैमरो को सस्ते में बेचने का फर्जी विज्ञापन देकर करता था ठगी।