गंगोह स्तिथ राइस मिल से अज्ञात चोरो ने करीब 28 लाख रुपए क़ीमत के 800 बैग चावल के चोरी कर लिए हैँ l राइस मिल मालिक लाला योगेंद्र ने बताया की घटना की जानकारी मंगलवार को मिली है l घटना से व्यापारियों मे आक्रोश बना हुआ है l सुचना मिलते ही गंगोह पुलिस मौके पर पहुंच गयी है l और घटना की जाँच पड़ताल मे जुट गयी है l