खिरकिया: खिरकिया में व्यापारी ने मंडी अधिकारी का मोबाइल फेंका, मक्का फैलाने से रोकने पर झूमाझटकी, मामला दर्ज
Khirkiya, Harda | Oct 18, 2025 खिरकिया कृषि उपज मंडी में शनिवार को सुबह 10 बजे एक व्यापारी ने मंडी सहायक उपनिरीक्षक (ASI) प्रेमनारायण उज्जैनिया के साथ झूमाझटकी की। व्यापारी ने कागजात मांगने और मक्का न फैलाने की बात कहने पर उपनिरीक्षक का मोबाइल छीनकर फेंक दिया, जिससे वह टूट गया। पुलिस ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह घटना मंडी परिसर में हुई।