संभल: चौधरीसराय के पूर्व MP प्रत्याशी समाजसेवी मुशीर तरीन ने MLA बयान पर अनोखे अंदाज़ में पलटवार करते हुए खुद रिक्शा चलाया
विधायक इक़बाल महमूद के बयान पर मचा बवाल रिक्शा वाले का बेटा रिक्शा चलाएगा, विधायक का बेटा विधायक बनेगा!”पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व समाजसेवी मुशीर तरीन का पलटवार — अनोखे अंदाज़ में जवाब देते हुए खुद रिक्शा चलाया और कहा “किसी का मुकद्दर कोई नहीं छीन सकता, मेहनत और काबिलियत सबको बराबर मौके देती है।असली पहचान इंसान की मेहनत से होती है, विरासत से नही रविवार 2:00