महू के छावनी वार्ड 7 की कॉलोनी में कैंटोनमेंट ब्रिगेडियर और सीईओ ने किया निरीक्षण
महू के छावनी वार्ड क्रमांक 7 के लाल की बस्ती और संजय गांधी कालोनी में फैली अव्यवस्थाओं के चलते मंगलवार 1:00 बजे कैंटोनमेंट बोर्ड ब्रिगेडियर अतुल भाटिया एम केंट सीओ विकास कुमार पहुंचे और कॉलोनी का निरीक्षण किया साथ में उन्होंने यह बताया कि नर्मदा का पानी यहां पर जल्द मिलने लगेगा वार्ड में और जिन गलियों में कीचड़ है वहां की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी वहां पर ब