बड़ौत: रटौल के नाबालिग छात्र आरिश हत्याकांड का खुलासा, कुर्कम में असफल रहने पर नाबालिग किशोर ने छुरी से की हत्या
Baraut, Bagpat | Nov 9, 2025 खेकडा कोतवाली क्षेत्र के रटौल निवासी 12 वर्षीय नाबालिग छात्र आरिश हत्याकांड का खुलासा करते हुए 1 बालअपचारी के विरुद्ध कार्रवाई की है। कुकर्म में असफल होने पर आरिश की छुरी मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त छुरी तथा 1 कट्टा भी बरामद किया है। गत 16 अक्टूबर को जनपद के रटौल निवासी क्य्यूम का 12 वर्षीय पुत्र आरिश लापता हो गया था।