प्रतापगढ़: पूर्व कैबिनेट मंत्री नंदलाल मीणा को भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व नंदलाल मीणा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का सिलसिला लगाता जारी है। भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।