कालपी: कालपी में मुंबई से आई टीम ने दुकानों में की छापेमारी, अंतर्राष्ट्रीय नामी कंपनी के नाम के रैपर लगे नकली सामानों को पकड़ा
Kalpi, Jalaun | Oct 30, 2025 प्रशासन तथा सरकारी विभागों की तमाम कवायदों के बावजूद मंडियों में नकली जरूरी सामानों के कारोबार में अंकुश नहीं लग पा रहा है, वही बुधवार शाम करीब 7 बजे मुंबई से आई टीम ने कालपी बाजार की दुकानों में छापेमारी करके भारी मात्रा में नकली कॉस्मेटिक सामान को पड़कर सीज किया है, भारत की विख्यात कंपनी के प्रोडक्ट के रैपर लगाकर नकली साबुन, मंजन आदि बरामद किया है।