दतिया: ग्राम घूँघसी में बेटा चार साल से लापता होने पर दुखी मां पानी की टंकी पर चढ़ी, पुलिस के आश्वासन के बाद नीचे उतरी
Datia, Datia | Sep 16, 2025 बड़ौनी थाना क्षेत्र के ग्राम घूघसी में सोमवार को एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई और कूदने की धमकी दी। महिला का बेटा चार साल से लापता है। वह उसे तलाश रही है, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है। वह पुलिस-प्रशासन ने उसे तलाशने के लिए गुहार लगा रही है। जिसका वीडियों सोमवार रात्रि में 10 बजे वायरल हुआ है। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद महिला नीचे उतर गई।