मौजमाबाद: जोबनेर में पुरानी रंजिश के चलते रेस्टोरेंट के बाहर युवक पर जानलेवा हमला, उपचार के दौरान युवक की मौत
जोबनेर में शुक्रवार रात एक रेस्टोरेंट के बाहर युवक की गाड़ी से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान डीडवाना-कुचामन जिले के चौसला निवासी श्रवण बोदल्या के रूप में हुई है। श्रवण मर्चेंट नेवी में कार्यरत था और जयपुर के आसपास प्रॉपर्टी का काम भी देखता था। वही परिजन न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।